जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार रात राज्य प्रशासन और प्रदर्शनकारी सिख समुदाय के बीच समझौता हो गया। यह समझौता सिख समुदाय की मांग पर सहमत हो जाने के बाद हुआ। इस समुदाय के लोग गुरुवार को सिख आतंकवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर को लेकर हुई हिंसा में एक युवक की मौत हो जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी गुरुवार को गोली चलाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी और उसे दंडित किए जाने की मांग कर रहे थे।
सिख समुदाय के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य के गृह सचिव आरके गोयल, पुलिस महानिदेशक के.राजेंद्र कुमार, जम्मू मंडल के आयुक्त पवन कोटवाल और अन्य वरिष्ठ सिविल और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
सिख नेता तारलोचन सिंह वजीर ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रशासन के साथ चार घंटे लंबी वार्ता सफल रही, क्योंकि समुदाय की सभी मांगें मान ली गई हैं। वार्ता के तुरंत बाद सरकार ने जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तम चंद के स्थानांतरण, सतवारी के एसएचओ कुलबीर सिंह के निलंबन की घोषणा की। इसके अतिरिक्त मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये सहायता राशि के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई है।
सिख नेता ने कहा कि युवक का अंतिम संस्कार शनिवार को उसके पैतृक गांव चोहाला में किया जाएगा। जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिले में शिक्षण संस्थान लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी बंद रहेंगे। पुलिस ने सतवारी थाना में जम्मू के एसएसपी के सुरक्षा गार्ड के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।