किसानों की एक इंच जमीन भी कॉरपोरेट घरानों को नहीं दी जाएगीः शाह

पटना। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पटना में आज उमड़ी भीड़ को देखकर मुझे यकीन हो गया है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आएगी।
उनके मुताबिक, बिहार ने केंद्र में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनवाने में अहम रोल अदा किया है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की एक इंच जमीन भी कॉरपोरेट घरानों को नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब और किसानों के लिए है।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मंगलवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित पार्टी के विराट कार्यकर्ता समागम में राजनाथ ने कहा कि बिहार देश का सिरमौर है। परिवर्तन की शुरुआत बिहार से हुई है। गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन यही से शुरू किया था। यहां शिक्षा की हालत बदतर हो गई है। बिहार से स्पेशल पैकेज की मांग की जाती है। यहां किसानों की चिंता किसी सरकार ने नहीं की है। बिहार का विकास होना चाहिए। भारत आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरा है। अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की धमक बढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here