नगालैंड रेप मामलाः इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर लगी रोक

कोहिमा। दीमापुर में बलात्कार के आरोपी को पीट-पीट कर मार दिए जाने की घटना से जुड़े वीडियो इंटरनेट पर आ जाने के बाद नागालैंड सरकार ने कल रात से राज्य में 48 घंटे के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया। इस अवधि के लिए इंटरनेट को अवरूद्ध कर दिए जाने का सरकार का यह आदेश आज स्थानीय अखबारों में प्रकाशित हुआ।
अखबारों ने कहा कि सरकार ने मोबाइल सेवा प्रदाताओं को एसएमएस और एमएमएस सेवाएं भी अवरूद्ध करने के निर्देश जारी कर दिए। सरकारी आदेश में कहा गया कि पीट-पीटकर मार दिए जाने से जुड़े वीडियो का प्रसार हो रहा है और ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। इसी बीच पिछले दो दिन से दीमापुर में जारी निषेधाज्ञा आदेशों में आज सुबह ढील दी गई, जिसके बाद लोग गिरिजाघर में प्रार्थना में शामिल हो सके। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि निषेधाज्ञा आदेश दोपहर तीन बजे से मध्यरात्रि तक लागू रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here