मोदी ने हमारे ही लैपटॉप से हमें ही लोकसभा चुनावों में हरा दिया: मुलायम

लखनऊ। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने 2014 के लोकसभा चुनावों में मिली हार का ठीकरा अपने बेटे अखिलेश सिंह यादव पर फोड़ा। मुलायम सोमवार को ने राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में कहा कि हम लोकसभा चुनाव में अखिलेश के लैपटॉप की वजह से ही हारे हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश को लैपटॉप बांटने से मना किया था। मुलायम सिंह ने इशारों-इशारों में सोशल मीडिया पर भी निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि मोदी ने हमारे ही लैपटॉप से हमें ही लोकसभा चुनावों में हरा दिया।

इस मौके पर मुलायम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गंदगी गरीब के घर में होती है, अमीरों के घर में नहीं। मोदी को पहले गरीबी दूर करनी होगी और तभी सफाई हो पाएगी।

मुलायम सिंह ने सम्मलेन के दौरान कहा कि सरकार ने अच्छे काम किए हैं, लेकिन जनता तक नहीं पहुंचा पाए हैं। उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं से सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचाने की बात कही। लखनऊ के सपा कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय महिला सम्मलेन में सपा की करीब 5000 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में सांसद डिंपल यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here