चीन को भारत में सुचारु चुनाव की आशा

बीजिंग। चीन ने भारत में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया सुचारु रूप से सपन्न होने की आशा जताई है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग ली ने मंगलवार को यह बात कही। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हांग ने कहा कि चीन का भारत के साथ महत्वपूर्ण संबंध रहा है और देश को उम्मीद है कि दोनों देश शांति और उन्नति के लिए अपने कूटनीतिक सहयोगात्मक संबंध को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।

उन्होंने दोनों देशों से द्विपक्षीय संबंधों के विकास को मजबूती देने, जनता को लाभ पहुंचाने और समान विकास के लक्ष्य को पाने की मांग की। भारत-चीन सीमा विवाद के बारे में पूछे जाने पर हांग ने कहा कि चीन की इस मुद्दे पर स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है और इस पर आगे कुछ कहे जाने की आवश्यकता नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here