शिव मंदिर में भेंट किया वाटर कूलर।

रिपोर्टर संजय पुरी शिव मंदिर गांव उपरला मनवाल में राम शरणम् कॉलोनी पठानकोट के रहने वाली अंजू लता और पुरुषोत्तम जोशी के परिवार द्वारा वाटर कूलर लगाया गया, इसका उद्घाटन मंगलवार को गांव के सरपंच कमल कांत द्वारा किया गया। अंजू लता ने शिव मंदिर में भक्तों और गांव के रहने वालों के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था के लिए कूलर मंदिर में दिया और उन्होंने मंदिर में हो रहे छोटे-मोटे निर्माण कार्यों में भी सहयोग की बात कही। इस मौके पर पंचायत मेंबर रिकी जमवाल,पुणा जमवाल,जोगिंदर सिंह,रमन शर्मा,रजनी देवी,बबलू सिंह,रमेश सिंह और मिट्ठु आदी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here