यूनिक होली हार्ट स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा ।

रिपोर्टर संजय पुरी डीईओ सैकेंडरी राजेश कुमार पहुंचे मुख्य मेहमान के रुप में शहर के शिव नगर कालेज रोड स्थित यूनिक होली हार्ट का वार्षिक पुरस्कार समारोह प्रिंसिपल अनीता महाजन की अयक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में डीईओ सैकेेंडरी राजेश कुमार पहुंचे। जबकि, विशेष अतिथि के रुप में सीनियर मेडिकल आफिसर डाक्टर विनय जमवाल व पार्षद विक्रम सिंह विक्कू पहुंचे। सभी को कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल मैनेजमेंट ने गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया। नन्ने-मुन्ने बचें ने प्रतिभा का परिचय देते हुए गणेश वंदना, सनफलावर, माडलिंग, लावनी, गुजराती, भंगड़ा, गिद्दा, देश भक्ति और फैंसी ड्रेस पेश कर सभी का दिल जीत लिया। अकादमिक वर्ष में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। फैंसी ड्रैस में कृष्णा ने कृष्ण के रुप में, अतुल ने ट्री के रुप में, प्रतीक और दिशा ने श्री राधा-कृष्ण के रुप में भूमिका निभाकर सभी का मन मोह लिया। माही और सादगी ने साैंकन-सौंकने में पंजाबी नृत्य पेश कर सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। स्कूल प्रबंधक मनु गुप्ता ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिए कहा। मुख्यातिथि डीईओ राजेश शर्मा ने कह कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान देने पर जोर देने के लिए कहा ताकि उनके छुपि हुई योग्यता को निहारा जा सके। स्कूल की प्रिंसिपल अनीता गुप्ता ने बच्चों की इस कामयाबी के लिए विद्वार्थियाें , अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सिमरण, ज्योति, कोमल, आंचल, दीक्षा, सुनीता शर्मा, प्रीति बाला, दुश्यंत, कुलदीप राज शर्मा व रिटायर्ड एसडीओ सोम राज आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here