नई दिल्ली, नगर संवाददाता। दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत हाड़ गला देने वाली ठंड की गिरफ्त में है। इस समय दिल्ली देश के हिल स्टेशनों से भी सर्द है।
स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत के मुताबिक पहाड़ों पर नए साल तक जो बर्फबारी हुई है, उत्तर पश्चिमी हवाओं के जरिये उसी की ठंडक दिल्ली को सर्द बना रही है।