सूरज कुंड में गुर्जर महोत्सव 23-24 दिसंबर को

नोएडा, नगर संवाददाता। सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक गुर्जर समाज द्वारा गुर्जर महोत्सव समारोह सूरजकुण्ड मेला ग्राउंड में किया जा रहा है। यह महोत्सव गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। यह विशुद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम है,जहां कश्मीर से कन्याकुमारी तक समस्त गुर्जर समाज की संस्कृति,रहन सहन, खानपान और विभिन्न गुर्जर समाज के कलाकारों की कलाकृति तथा लोकगीत,लोकनृत्य, रागणी आदि की प्रस्तुति की जाएँगी। इसमें 13 राज्यों के गुर्जर समाज के लोग शिरकत करेंगे।
यहाँ गुर्जर समाज के इतिहास, विरासत,स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के की जानकारी दी जाएगी। एवं गुर्जर समाज के व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सामाजिक संगठनों, समाज के भवन धर्मशाला आदि की जानकारी दी जाएगी। सेक्टर-58 बिशनपुरा में आयोजित पत्रकारवार्ता में यह जानकारी रामकुमार तंवर ने दी। इस दो दिवसीय समारोह में प्रतिदिन लगभग एक लाख दर्शकों के आने की संभावना है। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से डा. रीना चौधरी, रणवीर चंदीला, हंसराज कपासिया, बीर सिंह दायमा, निरंजन नागर, शिवराज सिंह, महेंद्र सिंह राठी, रामकुमार तंवर, सुरेन्द्र भाटी, विनीत चौधरी, श्रीमती नीतू श्याम देव भडाना, विपिन नगर, एडवोकेट सीमा चौधरी, श्रीमति अनीता भडाना एवं एडवोकेट दिवाकर बिधूडी गुर्जर साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here