नई दिल्ली, नगर संवाददाता। दक्षिण जिले के छतरपुर में हिंदू एकता मंच की ओर से आयोजित ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ में बवाल हो गया। मंच पर चढ़कर अपनी बात रखने से रोकने पर महिला ने एक शख्स की चप्पल से पिटाई कर दी। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। महापंचायत श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए बुलाई गई थी। तभी यह घटना हुई।
बताया जा रहा है कि शख्स ने महिला को अपनी बात खत्म करने के लिए कहा, जिससे नाराज महिला ने व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ने दुप्पटे से अपने चेहरा ढका हुआ है।
बताया जा रहा है कि महिला की बेटी ने पीटे जाने वाले व्यक्ति बेटे से लव मैरिज की है। इससे महिला नाराज है। इसी बात को वह मंच से बोल रही थी, तभी उसने आकर उसका माइक छीन लिया। महिला ने कहा कि हिन्दू एकता मंच श्बेटी बचाओ महापंचायतश् के नाम पर नेतागिरी कर रहा है। मैं इलाज के लिए भटक रही हूं और मदद नहीं मिल रही। बताया जा रहा है कि आफताब ने जिस तरीके से श्रद्धा की हत्या की है, उससे हिंदू संगठनों में काफी रोष है। इसी को लेकर हिंदू एकता मंच ने मंगलवार को यह महापंचायत बुलाई थी। इस पंचायत में महिला और पुरुष दोनों शामिल हुए थे।