73 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया

महाराष्ट्र- पुणे, पत्रकार रणजीत सिंह राजपुरोहित: श्री राजपुरोहित समाज संस्था के श्री खेतेश्वर भवन (आश्रम) पुणे मैं 73 वा गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की भांति बनाया गया । जिसमें ध्वजारोहण दलपत सिंह जी राजपुरोहित खाराबेरा के द्वारा किया गया, और अपने एक संक्षिप्त भाषण में रणजीत सिंह ने संविधान बनाने की रूपरेखा के बारे में संक्षिप्त भाषण दिया और एक राजस्थानी भाषा की कविता देश के वीर जवानों शहीदों के लिए गाई गई , आजादी रा रखवाला सुता मत रेजो रे, इसी के साथ सरकारी गाइडलाइन को ध्यान मे रखते हुए बहुत कम जनों की उपस्थिति रखी गई ।
उपस्थित गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ माल सिंह जी पोसींदरा ( सिरोही) दलपत सिंह जी खाराबेरा, मोती भाई बाबा गांव, राजेंद्र सिंह जी उण, रमेश सिंह जी नोरवा विद्यार्थी महावीर सिंह खाराबेरा, ललित सिंह पुनायता, मोहित सिंह, अयर सिंह पुनायता, प्रवीण सिंह तोलियासर, एवं आयोजन में साथ दिया जीतू भाई सोमपुरा, हरीश भाई देवासी
इसी के साथ गणतंत्र दिवस शहीदों को नमन करते हुए संपन्न किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here