नई दिल्ली, नगर संवाददाता: रोहताश नगर विधान सभा मे दिल्ली सरकार द्वारा गली मोहल्ले में खोली गई शराब की दुकानों का विरोध निरन्तर जारी है। आज इसी कड़ी में दुर्गापुरी 100 फुटा रोड पर नई खुली शराब की दुकान के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के बुजुर्गों ने भी भाग लिया। इस क्षेत्र में जब से शराब का ठेका खुला है स्थानीय निवासियों के अनुसार यहां पर रोड जाम होना शराब पीकर गलियों में लोगों द्वारा हुड़दंग करना तथा महिलाओं के प्रति छेड़खानी की घटनाएं बढ़ी हैं। विधायक जितेंद्र महाजन के अनुसार जब यह धरना चल रहा था तभी शराब से भरे हुए तीन ट्रक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वहां पर आए और बीच सड़क पर रास्ता रोक कर शराब की पेटियां उतारनी शुरु कर दी, लोगों द्वारा विरोध करने के बाद भी शराब की दुकान के कर्मचारियों और ट्रक वालों ने स्थानीय जनता से बदतमीजी शुरु कर दी। तत्पश्चात विधायक जितेंद्र महाजन ने और स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान की सीढ़ियो पर बैठ कर धरना दिया। यह धरना तब तक चलता रहा जब तक दिल्ली पुलिस ने उन ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही नही की। विधायक जितेंद्र महाजन के अनुसार इन सभी ठेकों के बाहर ना तो सुरक्षा का इंतजाम है ना ही पार्किंग का इंतजाम है और इन ठेकों के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और लोग दुकान के बाहर सड़क पर खड़े होकर शराब पीते हैं और स्थानीय लोगों ने बताया कि केजरीवाल सरकार नियमों की अनदेखी कर कर इस प्रकार शराब के ठेके क्यों खोल रही है। इस दुकान के 100 मीटर के दायरे में मंदिर शिक्षण संस्थान स्थित है विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि इसी 100 फुटा रोड पर नत्थू चौक से लेकर मौजपुर चौक के बीच 4 दुकाने शराब की खुल चुकी हैं और चार ही और खुलने वाली हैं केजरीवाल सरकार दिल्ली को नशे की नगरी बनाने पर आमादा है। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा हम लड़ेंगे मरेंगे मगर शराब के ठेके नहीं खुलने देंगे और जहां पर यह दुकानें खुल चुकी हैं स्थानीय जनता में जन जागरण अभियान चलाकर बंद करवाएंगे।