फतेहपुर, नगर संवाददाता: जिले में मंगलवार को गांव के विकास कार्य में घोटाले को लेकर सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्च खोल दिया। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए सचिव के घोटालों की जांच कर कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की। बता दें कि विजयीपुर विकासखंड के गढ़ा ग्राम पंचायत में आवास आवंटन में 56 लाख रुपये के घोटाले को लेकर ग्रामीणों ने सचिव लवलेश मिश्रा के खिलाफ जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को शिकायती पत्र देते हुए जांच की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव लवलेश मिश्रा ने अपात्रों को पात्र बना कर आवास आवंटन कर करीब लाख रुपये के घोटाले को अंजाम दिया है। इसके पूर्व की गयी शिकायत पर अवर अभियंता सिचाईं विभाग से घोटाले की जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में दोष सिद्ध पाया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जब वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव के पूर्व रहे सचिव को पात्रों को अपात्र बनाकर उन्हें आवास लाभ से वंचित करने पर निलंबित किया गया था। ऐसी दशा में वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र जांच कराने की बात कही और दोषी पाये जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।