भाजपा यमुनापार के विधायक मिले डी.सी.पी.सुन्दरम से

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आज भारतीय जनता पार्टी यमुनापार के सभी विधायकों ने डीसीपी शाहदरा आर.सत्यम सुंदरम से मुलाकात की। और उन्हें बताया कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायक जितेंद्र महाजन तथा पार्षद सुमनलता नागर, कुसुम तोमर और निर्दोष लोग जिसमे विशेष रूप से महिलाएं शामिल है उनके विरुद्ध भी दिल्ली सरकार और शराब माफिया के दबाव में केस दर्ज हुए हैं। इसी को लेकर डीसीपी श्री सुंदरम से आज भारतीय जनता पार्टी के यमुनापार के सभी विधायक जितेंद्र महाजन, ओमप्रकाश शर्मा, अजय महावर, अभय वर्मा मोहन सिंह बिष्ट, अनिल वाजपेयी मिलने पहुंचे। विधायक दल ने डीसीपी से कहा कि यह सारे मुकदमे दिल्ली सरकार और शराब माफिया के दबाव में दर्ज हुए हैं। विधायक दल ने कहा कि कोई भी मुकदमा दर्ज होने से पहले अच्छी तरह से तहकीकात की जाए और तहकीकात के बाद ही उचित कार्यवाही है की जाए। साथ ही साथ विधायक जितेंद्र महाजन ने एफ ब्लॉक कार मार्किट दिलशाद गार्डन में खुलने जा रही एक शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय जनता के साथ प्रदर्शन में भाग लिया और कहा कि पूरी दिल्ली में जनता केजरीवाल की इस शराब नीति का विरोध कर रही है और हम अपने गली मोहल्ले के बाजारों की सुरक्षा से और सामाजिक व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। हम अंतिम समय तक इन गली मोहल्ले में खुलने वाली शराब की दुकानों का विरोध करते रहेंगे।जितेंद्र महाजन ने कहा कि 26 नवम्बर से शुरू होने वाले दिल्ली विधान सभा के सत्र में हम पुरजोर इस आबकारी नीति के विरोध में आवाज उठायेंगे इस प्रदर्शन में पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता और मंडल अध्यक्ष विकास हांडा भी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here