हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को दिया जाएगा ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड

गोवा, नगर संवाददाता: हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को दिया जाएगा ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सरकार ने नए ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड का ऐलान किया है। इस बार ये अवॉर्ड ऐक्ट्रेस और बीजेपी एमपी हेमा मालिनी और सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी को दिया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी है।
इस महीने के आखिर में गोवा होने वाले में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन पर हेमा मालिनी को ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड दिया जाएगा। जबकि समापन पर प्रसून जोशी को ये अवॉर्ड दिया जाएगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि गोवा में 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here