नई दिल्ली, नगर संवाददाता: यमुनापार के सीमापुरी इलाके में डिपो के भीतर बस को बैक करते हुए चालक ने सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर 42 वर्षीय ओमवीर को कुचल दिया। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त आरोपी चालक मोबाइल पर बात कर रहा था।
हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद ओमवीर का परिवार मौके पर पहुंच गया। बाद में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया। सीमापुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के अनुसार, ओमवीर परिवार के साथ गजियाबाद के जवाहर नगर में रहता था। वह सीमापुरी बस डिपो में सफाई कर्मचारियों का सुपरवाइजर था। परिजनों के मुताबिक मंगलवार रात को वह डिपो गया था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे वह डिपो की सफाई करवा रहा था, जबकि डिपो के अंदर चालक सुभाष एक कलस्टर बस को डिपो से बाहर निकालने के लिए उसे बैक कर रहा था। इस दौरान वह फोन पर बात करने लगा और पीछे से ओमवीर के सिर पर बस का पहिया चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।