रमेश पंडित भी उतरे शराब के ठेके के विरोध में

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली सरकार की नई शराब नीति का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अनेक क्षेत्रों में इसके विरोध में लोग सडकों पर उतर सरकार की नीति का विरोध कर रहे हैं। विरोध के तहत धरना प्रदर्शन, पुतला दहन, जन जागरण अभियान से ले हस्ताक्षर अभियान तक कला रहे हैं। इन अभियानों में आर.डब्लू.ए, मार्केट एसोसिएशन, महिलाएं युवक सभी शामिल हो रहे हैं। पूर्व निगम पार्षद रमेश पंडित का कहना है नई शराब नीति के तहत गली मौहोलों में दबादब शराब के नये ठेके खुलेंगें जिनसे आस-पास का माहौल खराब होगा। रमेश पंडित कहते हैं जो अरविन्द केजरीवाल पंजाब को शराब की मंदी बताया करते आज वे ही दिल्ली को शराब की नगरी बनाने पर उतारू हैं। उनका दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। उन्हें आर्थिक फायदे के सिवाय कुछ नहीं सूझता। रमेश पंडित नें बताया 30 अक्टूबर से सोम बाजार मैन रोड इंद्रा पार्क में खुलने जा रहे शराब के ठेके के विरोध में विशाल धरना लगातार दिया जा रहा है। धरने में आस पास की इंद्रा पार्क, न्यू गोविंद पूरा, लक्ष्मण पार्क, चंद्रनगर और सोमबाजार मार्किट एसोसियेशन और आर.डब्लू.ए. द्वारा शराब की दुकान नही खोलने की मांग यहाँ के सैंकड़ो की संख्या में में उपस्थित महिलायें, युवा, बच्चे व पुरषो ने दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, आबकारी अधिकारी, मुख्य सचिव, सांसद, क्षेत्रिय विधायक, निगम पार्षद आदि से की है क्योंकि यह क्षेत्र जहां रेसिडेंटल है, वहीं 50 मीटर की दूरी पर स्कूल, आदि डॉक्टर की दुकान, केमिस्ट शॉप, पूजा सामग्री की दुकानें भी हैं। इस प्रकार सरकार की गाइड लाइन के अनुसार भी यहां शराब की दुकान नही खुल सकती पर मिलीभगत के साथ यहां शराब की दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है। इस सम्बंध में सभी क्षेत्रीय आर.डब्लू.ए., मार्किट एसोसिएशन इसका पुरजोर विरोध करती हैं धरने पर पूर्व पार्षद रमेश पंडित किशनलाल प्रधान, राजकुमार राजा, पूरन, कंचन, डिम्पी, हंसराज, विजय, महेश गौड़, विजय लूथरा, प्रेम भाटिया, विकास शर्मा नारंग केबल, ग्रोवर, तरुण गुप्ता आदि ने ठेका बन्द करने की मांग की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here