दनकौर, नगर संवाददाता: कस्बे में रविवार को शरारती व्यक्ति ने कुत्ते की पूंछ में पटाखा बांधकर जला दिया था। इस घटना में कुत्ता बुरी तरह से झुलस गया था। उसको पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। समाजसेवी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
दनकौर में सात नवंबर को कुत्ते की पूंछ में शरारती ने पटाखा बांधकर जला दिया था। इस घटना में कुत्ता बुरी तरह से झुलस गया था। इस बारे में सूचना मिलने पर पहुंची पशु संस्थान ने कुत्ते को अस्पताल में भर्ती कराया था। सकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच एसीपी-3 को सौंपी है। इस बारे में एसीपी-3 ब्रजनंदन राय का कहना है कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। साथ ही, कुत्ते का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। जल्द ही आरोपी का सुराग लगाकर उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।