नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-93 में पाइप की मरम्मत कराने के लिए कहना एक युवक को भारी पड़ गया। पड़ोसियों ने उसकी जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित ने फेज दो थाने में शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-93 निवासी रमेश यादव ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर का पानी का पाइप फटा हुआ है। इससे कॉलोनी में गंदगी हो रही है। साथ ही, मच्छर भी पैदा हो रहे हैं। छह नवंबर को रमेश ने आरोपी से कहा कि वह अपने पाइप की मरम्मत करा ले। इस पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रमेश की पिटाई कर दी। साथ ही, धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।