नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने झुग्गी बस्तियों को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। गुप्ता ने आरोप लगाया कि झुग्गी बस्तियों में सुधार और सुविधाएं देने के नाम पर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने वास्तव में किसी भी झुग्गीबस्ती में कोई काम नहीं किया।
गुप्ता ने कहा कि भाजपा झुग्गियों की स्थिति में सुधार, झुग्गीवालों के सम्मान और उनके स्वाभिमान के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी। गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की झुग्गी सम्मान यात्रा अब तक 14 विधानसभा क्षेत्रों में 140 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है, लेकिन हर झुग्गी बस्ती में शौचालय, पानी, सफाई का नामोनिशान तक नहीं है। झुग्गीवालों को हजारों के बिजली बिल मिल रहे हैं। वहां के निवासी पैसे देकर पानी खरीदने को मजबूर हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र की ओर से झुग्गीवालों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया।