मच्छर प्रजनन रोकने में लापरवाही पर 270 नोटिस, 76 चालान

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिणी निगम मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए 5 नवंबर से विशेष अभियान चला रहा है। सितंबर-अक्तूबर में हुई अधिक बारिश के कारण मच्छरों के प्रजनन के लिए उत्पन्न हुई अनुकूल परिस्थितियों के चलते डेंगू के अधिक मामले सामने आए हैं। तीन दिवसीय विशेष अभियान के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग ने 15700 हैंडबिल बांटे, 6780 स्टीकर चस्पा किए। इस दौरान 35400 भवनों में मच्छरों के प्रजनन की जांच की गई जिनमें से 254 भवनों में प्रजनन पाया गया। अभियान के अंतर्गत 15430 भवनों में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। मच्छरों के प्रजनन के लिहाज से उच्च खतरे वाली जगहों पर टिफा मशीन की सहायता से सुबह और शाम फॉगिंग की गई। जनस्वास्थ्य विभाग ने लार्वा मिलने और लापरवाही पाए जाने पर 270 कानूनी नोटिस एवं 76 चालान किए।
दक्षिणी निगम के जन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मच्छररोधी अभियान के दौरान मच्छरों के प्रजनन के अधिकतर मामले घरेलू बर्तनों, गमलों, मनी प्लांट, ड्रमों एवं पानी की हौदियों में जलजमाव एवं घर के अंदर मच्छरों के प्रजनन के लिए उपयुक्त तापमान होने के कारण मिले हैं। लोगों को बर्तनों को खाली कर ढक्कन लगाकर या कपड़ा बांधकर रखने की सलाह दी गई है।
एडीज मच्छर डेंगू एवं चिकुनगुनिया के वायरस का वाहक होता है। यह मच्छर घरों में पानी टंकियों, ड्रमों, सीमेंट टंकियों, गमलों, मनी प्लांट इत्यादि में ताजा पानी के एक सप्ताह से अधिक ठहरने के कारण उत्पन्न होता है। निगम का जनस्वास्थ्य विभाग डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए विशेष रूप से प्रयास कर रहा है।
दक्षिणी निगम के जनस्वास्थ्य विभाग ने तुगलकाबाद एक्सटेंशन, तुगलकाबाद गांव, गौतम नगर, महरौली, मोहम्मदपुर गांव, तिगड़ी जे.जे. कॉलोनी, आली विहार, बदरपुर, जैतपुर, बाटला हाऊस, कोटला मुबारकपुर, जी-ब्लॉक संगम विहार, गोविंद पुरी, हौज रानी, मालवीय नगर, पुष्प विहार,सेक्टर-1 और 3, दक्षिणपुरी, पालम गांव हरिजन बस्ती, राज नगर पी-ब्लॉक, रंगपुरी पहाड़ी इंदर कैंप, महिपालपुर गांव हरिजन बस्ती, जीवन पार्क, मोहन गार्डन एन-ब्लॉक, महावीर एनक्लेव पार्ट-3, आर ब्लॉक रघुबीर नगर, जे.जे. कॉलोनी मादीपुर, पंजाबी बाग एक्सटेंशन, बसई दारापुर आदि जगहों पर मच्छररोधी अभियान चलाया। यह अभियान अनाधिकृत कॉलोनियों एवं गांवों में चलाया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here