औद्योगिक भूखंड आवंटन से दो हजार को मिलेगा रोजगार: नरेंद्र भूषण

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ा है। पिछले महीने लांच हुई औद्योगिक भूखंड योजना में 23 भूखंडों के लिए 384 आवेदन आए, जिनमें से करीब 340 आवेदन वन टाइम पेमेंट वाले थे। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने सेक्टर ईकोटेक-एक एक्सटेंशन वन और ईकोटेक-छह में 90 भूखंडों की योजना फिर से लांच कर दी है। पिछली स्कीम में भूखंड न पाने वाले आवेदकों के लिए एक और मौका है। इन आवंटनों से करीब 600 से 700 करोड़ रुपये का निवेश और 2000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इस योजना के सभी भूखंडों के आवंटन से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को करीब 200 से 250 करोड़ रुपये की आमदनी होने का आकलन है। ये भूखंड 450 वर्ग मीटर से 40,470 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक के हैं। तीन नवंबर से आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह ड्रा निकलेगा। 4000 वर्ग मीटर से बड़े आकार के भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के जरिये होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि पिछली स्कीम में एकमुश्त भुगतान वाले कई आवेदक निराश हुए थे, जबकि वे तत्काल उद्योग लगाना चाहते हैं। ऐसे उद्यमियों को बढ़ावा देने की जरूरत है। उद्यमी निवेश मित्रा पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवंटन होने के बाद आवंटन राशि व सभी कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही प्लाट पर पजेशन दे दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here