नई दिल्ली, नगर संवाददाता: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने एक बार फिर आवेदन तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी स्नातक और परास्नातक डिग्री कोर्स के लिए 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की ओर से जुलाई 2021 सत्र के लिए चौथी बार तिथि बढ़ाई गई है। इग्नू से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री कार्यक्रमों (सेमेस्टर वाले कार्यक्रमों को छोड़कर) में नए प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 31 अक्तूबर थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 नवंबर कर दिया गया है।
दाखिले के लिए या दाखिला संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। ज्ञात हो कि इग्नू ने इस साल कई पीजी प्रोग्राम शुरू किए हैं, जिसमें ज्योतिष से एमए सहित कई अन्य पाठ्यक्रम शामिल हैं। इग्नू ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में छात्र दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं, क्योंकि पहले ही इसकी आवेदन तिथि समाप्त हो चुकी है।