नई दिल्ली, नगर संवाददाता: इन्द्रपुरी इलाके में एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद आरोपी ने उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया और बुरी तरह पीटा। घर में किसी से शिकायत करने पर उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर पीडि़त को घर तक छोड़ कर आया। देर से घर लौटने पर पीड़ित ने अपनी माँ को आप बीती बताई। जिसके बाद आरोपी के माता-पिता और मामले को उसकी शिकायत दी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्चा परिवार के साथ इन्द्रपुरी इलाके में रहता है। उसके घर से कुछ दूरी पर ही आरोपी का घर है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार दोपहर अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान आरोपी पटाखे दिलाने के नाम पर उसे अपने साथ ले गया। लंबे समय तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। आरोपी ने घर के पास ही एक खाली जगह में पीड़ित को पकड़ कर रखा था।