बलिया, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: बलिया जिले की एक स्थानीय अदालत ने दहेज हत्या के एक मामले में आरोपी पति और सासकृससुर को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
पुलिस अधीक्षक आर. के. नैय्यर ने बुधवार को बताया कि मऊ जिले के हलधरपुर क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के हरिदयाल चौहान की पुत्री ममता की शादी भीमपुरा थाना क्षेत्र के करौंदी निवासी पूर्वांचल चौहान के साथ वर्ष 2011 में हुई थी।
कथित तौर पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ममता की 28 अगस्त 2017 को हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में हरिदयाल चौहान ने ममता के पति पूर्वांचल चौहान, ससुर केशव चौहान व सास रुक्मणी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मंगलवार को तीनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 11-11 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।