दुर्घटना में 1 की मौत 6 घायल

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में हाईवे पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस में सवार एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए. फिरोजाबाद के सिरसागंज के क्षेत्र में हाईवे पर बने शनि देव मंदिर के पास की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां पर एक ट्रक पहले से खड़ा था जो संभवत खराब हो गया था. इसी बीच इटावा से आगरा की तरफ जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाला. दुर्घटना में घायल 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जिसमें 3 यात्रियों को सिरसागंज और 3 यात्रियों को शिकोहाबाद के अस्पताल भेजा गया.मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना की शिकार हुई मृतक महिला आगरा की रहने वाली थी, उसका नाम राम जानकी है. वहीं घायलों में 3 यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है. दुर्घटना में चालक और परिचालक को भी चोट लगी है. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस का चालक नशे में था, इसीलिए दुर्घटना हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here