नई दिल्ली, नगर संवाददाता: वाहन प्रदूषण पर लगाम लगाने के आप पार्षदों ने सोमवार को लालबत्ती पर वाहन बंद करने का अभियान चलाया। बाराखंबा रोड चौराहे पर आयोजित अभियान का नेतृत्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया। इस दौरान वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर लाल बत्ती होने पर वाहन बंद करने का संदेश दिया गया।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि अभियान में पूरी दिल्ली सहयोग कर रही है। दिल्ली के सातों लोकसभा क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति रोजाना औसतन आठ से दस लालबत्ती से गुजरता है। अगर लालबत्ती पर अपना वाहन चालू रखता है तो करीब बीस से 25 मिनट बेवजह तेल जलता है। इस अभियान का मकसद लालबत्ती पर वाहनों को चालू रखने से रोकना है, जिससे वाहन प्रदूषण में कमी आए और लोगों को प्रदूषण से राहत मिले।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हर दिल्लीवासी जिम्मेदारी के साथ अभियान में सहभागिता कर योगदान देता है तो दिल्ली में वाहन प्रदूषण को 15 से 20 फीसदी तक कम किया जा सकता है। यह अभियान पूरी तरह से स्वैच्छिक है। दिल्ली के लोगों को अपनी स्वेच्छा से पूरी जिम्मेदारी के साथ अभियान में सहयोग देना चाहिए। 18 अक्तूबर से शुरू किए गए इस अभियान का पहला चरण 18 नवंबर तक चलेगा।