चारों जोन में चलाया गया स्वच्छता अभियान, कॉलोनियों की बैक लेन की विशेष रूप से की गई साफ-सफाई

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर आज भी दक्षिणी निगम ने चारों जोन में सफाई अभियान चलाया और विशेष रूप से कॉलोनियों की बैक लेन की साफ-सफाई की गई। दक्षिणी निगम द्वारा स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए थीम अधारित स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे है और आज इसी क्रम में चारों जोन मंे विशेषकर डी.डी.ए. कॉलोनियों की बैक लेन की साफ-सफाई कराई गई। आज पश्चिमी जोन में पंजाबी बाग, राजा गार्डन, राजोरी गार्डन, सुभाष नगर, हरिनगर, प्रताप नगर, केशोपुर, महावीर नगर, जनकपुरी, जनकपुरी(दक्षिणी ), हस्तसाल, में सफाई अभियान चलाया गया और 11 बैक लेन साफ की गयी। दक्षिणी जोन के मालवीय नगर, वसंत विहार, साउथ मोती बाग, सेक्टर 5 आरके पुरम, वसंत कुंज, जोनापुर, आया नगर, संगम विहार, स्वामी नगर, राजपुर खुर्द सैदुलजब, जीके में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सफाई सैनिकों द्वारा 20 पिछली गलियों की सफाई की गई। नजफगढ़ जोन में भी द्वारका क्षेत्र सेक्टर 10, 22 व झड़ौदा कला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मध्य जोन के सभी वार्डों में विशेष अभियान चलाया गया जिसमें न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, कोटला, कालकाजी, हरकेश नगर, जाकिर नगर, मोलरबंद, तुगकलाबाद एक्सटेंशन, ऐंड्रूज गंज की पिछली गलियों की सफाई करायी गयी। यह अभियान अगले 2 सप्ताह तक जारी रहेगा। मुख्य सड़कों और गलियों की सफाई तो नियमित रूप से होती है लेकिन बैक लेन बंद होने के कारण सफाई कम हो पाती है।आज इन्हें खुलवा कर विशेष सफाई कराई गयी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here