नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत बाबरपुर जिले के तहत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा शुरू की गयी पोल खोल यात्रा की पूरी तैयारी है। वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठकें ली जा रही है। जिला स्तर पर कई बैठकें हो चुकी हैं। जिनमें प्रदेश की ओर से पर्यवेक्षक राज कुमार इन्दोरिया भी मौजूद रहे हैं। यह कहना है बाबर पुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश जैन का। कैलाश जैन नें बताया पोल खोल यात्रा को ले कांग्रेस वर्करों में बेहद जोश है। गली स्तर पर वर्कर उत्सुक हैं काफी समय बाद उन्हें सक्रिय होने का मौका मिल रहा है। कैलाश जैन नें बताया यात्रा को ले कार्यकर्ता स्वयं बैठके ले रहे हैं एक-एक दिन में कई-कई बैठकें हो रही हैं। पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेता सक्रिय हो जुटे हैं। कैलाश जैन नें बताया यात्रा के तैयारियों को ले एक समिति भी बनाई गई है जिसमे सक्रिय कार्यकर्ताओं को रखा गया है। उन्होंने बताया उक्त समिति में डॉ.अमरपाल जोशी, सुभाष चौहन, विपिन ह्मरोल, अनिल शर्मा, वीरेंद्र मोहन शर्मा, रमेश चंद जैन, विनोद कुमार, शर्मा, बेद प्रकाश, नफीस मलिक .मौ.आरिफ, वसीम सिद्की, नरेश शर्मा, तरुण शर्मा, नासिर जावेद सहित कई गणमान्य लोगो को रखा गया है। कैलाश जैन नें बताया बाबर पुर में 28 अक्टूबर को जिला कार्यालय से पोल खोल यात्रा शुरू होगी जो कर्दम पुरी वार्ड से होते हुए सुभाष मौहल्ला वार्ड, मौज पुर वार्ड होते हुए यमुना विहार पर समाप्त होगी ।जहां पर जनसभा होगी। यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, प्रभारी महासचिव शक्ति सिंह गोहिल इमरान प्रताप गढ़ी सहित पार्टी के तमाम पूर्व विधायक, पूर्व निगम पार्षद ब्लाक अध्यक्ष तथा सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहेगें। कैलाश जैन नें बताया यात्रा का पूरे जिले में भव्य स्वागत होगा। कई स्थानों पर स्वगत द्वार बनाये जायेगें, अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा से कार्यकर्ता अपने नेताओं का स्वागत करेगें। समापन पर जनसभा होगी जिसे तमाम नेता सम्बोधित करेगें। कैलाश जैन नें तमाम कार्यकर्ताओं से यात्रा को कामयाब बनाने का आग्रह किया है। कैलाश जैन नें कहा ने कहा कि जब कांग्रेस 15 साल तक दिल्ली में सत्ता में थी, तो दिल्ली को दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में गिना जाता था। कांग्रेस ने शिक्षण संस्थानों को शीर्ष श्रेणी में रखा, प्रदूषण की जाँच की, सार्वजनिक परिवहन और ऑटो में सीएनजी की शुरूआत करके और प्रदूषण स्तर को कम कर दिया था। परंतु आप पार्टी की अरविंद सरकार ने पिछले 7 वर्षों में दिल्ली को प्रगति और विकास के सभी मानकों को निचले स्तर पर ला कर खड़ा कर दिया है।