एशियाई खेलों के चयन ट्रायल्स से शुरू होगा घुड़सवारी सत्र

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने गुरूवार को कहा कि उसने 2021-22 सत्र की शुरूआत अगले साल चीन के हांगझोऊ में होने वाले 19वें एशियाई खेलों के लिये इवेंटिंग, ड्रेसेज और शो जंपिंग चयन ट्रायल्स से की है। सत्र का पहला चयन जयपुर और बेंगलुरू में बुधवार से शुरू हो गया जो अगले मंगलवार को समाप्त होगा।

ईएफआई के महासचिव कर्नल जयवीर सिंह ने कहा, ‘‘ईएफआई के लिये अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) की इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी करना सम्मान की बात है जिसमें 75 से ज्यादा घुड़सवार और 100 से ज्यादा घोड़ों के भाग लेने की संभावना है जिससे पोडियम स्थान के लिये कड़ी चुनौती देखने को मिलेगी। ‘‘
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय घुड़सवारों के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में अपने कौशल को दिखाने का बढ़िया मौका होगा। ‘‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here