मुजफ्फरनगर, नगर संवाददाता: मुजफ्फरनगर में मंगलवार रात शहाबुद्दीन रोड इलाके में एक पुजारी के किशोर बेटे की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि सन्नी, लवीश और रवि को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्तौल और स्कूटी जब्त की गई। अपने घर से बाहर जाने के कुछ घंटे के बाद राज मिश्रा (16) मंगलवार रात मृत पाया गया।
मृतक के पिता पुजारी देवेंद्र मिश्रा ने शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ लोग बाहर खाना खाने के बहाने उनके बेटे को ले गए थे।