मुजफ्फरनगर, नगर संवाददाता: शामली और मुजफ्फरनगर में अलग-अलग तीन घटनाओं में बिजली के तार की चपेट में आने से दो नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला 18 वर्षीय विद्यार्थी सत्यम और उसका सहपाठी विजय बुधवार को एक बस से यात्रा कर रहे थे। तभी वे बिजली के तार के संपर्क में आ गए। यह घटना शामली जिले के कैराना पुलिस थाना क्षेत्र में कंडेला गांव में हुई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया जबकि विजय का इलाज चल रहा है।
एक अन्य घटना में बुधवार शाम को खतोली इलाके में ‘वाल्मीकि शोभायात्रा’ के मौके पर नाच रहा आठ साल का एक बच्चा दुर्घटनावश जेनरेटर के तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
तीसरी घटना मुजफ्फरनगर के जिल्ला गांव में हुई। 10 वर्षीय सुहाना अपनी छत पर खेल रही थी तभी वह बिजली के तार की संपर्क में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।