नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में पूर्व फौजी सुधीर कुमार की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि हेड कांस्टेबल घनश्याम ने दो बदमाशों को भेजकर फौजी पर गोलियां चलवाई थीं।
पुलिस के अनुसार, सुधीर ज्योति नगर के डी-ब्लॉक में रहते थे। वह पिछले साल 31 मई को सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। 10 सितंबर को सुधीर दोपहर 12ः30 बजे घर के बाहर बैठे हुए थे तभी दो बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। उपचार के दौरान 16 सितंबर को सुधीर की मौत हो गई थी। परिजनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर जांच में पता चला कि सुधीर की पत्नी और हेड कांस्टेबल घनश्याम लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे। पुलिस ने हेड कांस्टेबल के घर के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें दोनों हमलावर बात करते हुए नजर आए। मंगलवार को पुलिस ने हेड कांस्टेबल घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी घनश्याम का पूर्व फौजी की पत्नी से संबध था। पिछले साल फौजी के सेवानिवृत्त होने पर उसकी पत्नी हेड कांस्टेबल से दूरी बनाने लगी तो आरोपी ने फौजी की हत्या करवा दी। इसके पहले आरोपी ने धमकी भी दी थी। पुलिस हमला करने वाले दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि मृतक सुधीर के भाई अनिल भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में हेड कांस्टेबल हैं।