भलस्वा झील के पास युवती की हत्या कर शव फेंका

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भलस्वा डेयरी इलाके में झील के पास एक युवती की हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मृतका की पहचान का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मंगलवार शाम को सूचना मिली कि भलस्वा झील के पास एक युवती का शव पड़ा हुआ है। एसएचओ हरेंद्र सिंह, एटीओ मुकेश राणा और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जांच में शामिल पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती की उम्र 20 से 22 के आसपास थी। उसके सिर पर वारकर हत्या की गई थी। युवती के नाक-मुंह से खून निकला हुआ था। मौके पर क्राइम और जांच टीम को सबूत जमा करने के लिए बुलाया गया। पुलिस फिलहाल आसपास के इलाके से लापता युवतियों की सूची खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here