शराब के प्रस्तावित ठेके के विरोध में प्रदर्शन

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मंडोली रोड मार्केट मैं शराब के ठेके के विरोध में पैदल मार्च करते हुए मार्केट के पदाधिकारी गण जिसमे मार्केट की अध्यक्षा बिन्नीवर्मा संगठन मंत्री मुकेश पांचाल गौरव वर्मा राहुल तावड़ा विजय गर्ग दर्शन महेश्वरी विकास गुप्ता अमर कुमार गोयल सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे द्य इस अवसर पर क्षेत्रीय महिलाओं ने भी हिस्सा लिया इस अवसर पर संगठन मंत्री मुकेश पांचाल ने कहा चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन मार्केट में ठेका नहीं खुलने देंगे क्योंकि मार्केट में ठेका खुलने का अराजकता को बढ़ावा देना छीना झपटी को बढ़ावा देना अपने आप को असुरक्षित महसूस करना जैसा होगा किसी भी कीमत पर ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा चाहे हमें आगे भी इसका विरोध इससे भी बड़ा करना पड़े हम करेंगे दुकानदार भाइयों के हित के लिए कार्य करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here