नई दिल्ली, नगर संवाददाता : डाबरी इलाके में एक युवक के साथ घर किराए पर लेने के नाम पर 32 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत दर्ज होने के बाद डाबरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ठगी के शिकार हुए अजय कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने अपने घर की एक मंजिल किराए पर देने के लिए एक वेबसाइट पर विज्ञापन दिया था। 11 अगस्त को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और किराए पर घर लेने के लिए बात कही। किराये की बातचीत के दौरान पीड़ित के अकाउंट से आठ हजार, आठ हजार और 16 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने जैसे ही बैंक अकाउंट से पैसे कटने के मैसेज देखे, उसने फोन काट दिया। जिसके बाद उसने बैंक और पुलिस को मामले की शिकायत दी।