नई दिल्ली, नगर संवाददाता : नारायणा इलाके में 12 वीं कक्षा की एक छात्रा से उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित के गर्भवती होने पर मामले की जानकारी परिजनों को हुई। जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईपीसी एक्ट की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा नारायणा स्थित एक सरकारी स्कूल में 12 कक्षा में पढ़ाई कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि मई के पहले सप्ताह में एक दिन वह घर में अकेली थी। ऐसे में पड़ोस में रहने वाला युवक देर रात उसके घर घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया, जिसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसी दौरान 5 अक्टूबर की रात को छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसके गर्भवती होने की जानकार परिजनों को मिली। परिजनों के पूछताछ करने पर पीड़िता ने आरोपी के बारे में परिजनों को बताया। परिजनों ने तुंरत मामले की शिकायत नारायणा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।