नई दिल्ली, नगर संवाददाता : वजीराबाद रोड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बी. सी. वशिष्ठ ने उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, दिल्ली पुलिस आयुक्त व सहायक आयुक्त आबकारी विभाग को पत्र लिखकर भजनपुरा मार्किट में आवंटित शराब की तीन दुकानों को तुरन्त रद्द करने की मांग की और कहा अगर दिल्ली सरकार ने स्थानीय नागरिकों की मांग को अनदेखा किया और भजनपुरा में शराब की दुकानें खोलने की कोशिश की तो सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे लेकिन किसी भी हाल में शराब की दुकानों को नहीं खुलने देंगे और कहा कि केजरीवाल दिल्ली वासियों के घर पीने का पानी तो पहुँचा नहीं सका अब दिल्ली को शराब की राजधानी बनाकर महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर युवाओं में नशे की लत डाल कर देश की राजधानी दिल्ली को बर्बाद करना चाहता है जो हम किसी भी शर्त पर दिल्ली को बर्बाद नहीं होने देंगे। बी. सी.वशिष्ठ नें कहा भजनपुरा मार्किट में खुल रही मदिरा की आवंटित दुकानों की और आकर्षित करना चाहता हूं। हमारी भजनपुरा मार्किट में लगभ 3 मदिरा की नई दुकानें आवंटित की गई हैं। जैसा हमें सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इन दुकानों के लिए आवंटित हुई जगह नियमानुसार तय सीमा का खुला उलंघन है। जिनकी वजह से क्षेत्र की जनता, भजनपुरा मार्किट एसोसिएशन के सदस्य, भजनपुरा,रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं दुकानदारों में आक्रोश एवं असंतोष है। क्षेत्र के लोगों ने इस बिषय में मेरे पास सैकड़ों की संख्या में लिखित पत्र भेजकर आपत्ति जताई है जिसमें मंदिर, मार्किट संगठन, मौहल्ला सुधार समिति एवं स्कूल के पत्र सम्मिलित हैं। अतः क्षेत्र के लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए आप इस मुद्दे को गंभीरता से ले, एवं तत्काल कार्यवाही करते हुए, इन दुकानों का
तत्काल प्रभाव से निरस्तीकरण किया जाए।