पंडाल में मास्क के साथ सामाजिक दूरी भी बनाए रखें

अमेठी, नगर संवाददाता : एसडीएम और सीओ ने शक्तिपीठ के पुजारी और पंडाल के संचालकों के साथ गुरुवार को बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने भीड़ कम से कम एकत्रित करने की बात कही। साथ ही कहा कि मंदिर में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए।
एसडीएम महात्मा सिंह ने कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया। पंडाल और मंदिर आने वाले भक्तों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाये रखने की अपील की जाए। सीओ अर्पित कपूर ने कहा कि कालिकन धाम में माला, फूल और प्रसाद के अलावा कोई और दुकानें नहीं लगाई जाएंगी।
रामलीला समिति के पदाधिकारियों से कहा गया कि दशहरा पर्व पर सिर्फ रावण दहन का कार्यक्रम होगा। सीओ ने कहा कि अभी कोविड का खतरा टला नहीं है। इसलिए अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होने दिया जाए। विसर्जन कार्यक्रम में भी कम से कम भीड़ एकत्रित की जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि विसर्जन में एक छोटे से वाहन का ही प्रयोग किया जाए। इस मौके पर राम लीला समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, कालिकन धाम के पुजारी श्री महराज, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, रज्जू उपाध्याय, व्यापार मंडल संगठन जिला प्रभारी हरिकेश श्रीवास्तव, महेश सोनी, फूलचंद्र कसौधन समेत कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here