नई दिल्ली, नगर संवाददाता : राजधानी दिल्ली में मौजूदा समय में डेंगू व मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली के अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों में वायरल बुखार सबसे अधिक देखा जा रहा है। वहीं, पिछले कुछ दिनों में डेंगू और मलेरिया के मामले भी बढ़े हैं, डेंगू का डंक और हमारा प्रयास के तहत हमनें कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर से बात की और उनसे जाना की डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु व उनकी रोकथाम के लिए वे अपने वार्ड में क्या क्या कार्य करवा रहे है। संदीप कपूर ने बताया की मेरे समस्त वार्ड में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए तीन कार्य तो रोज होते है। पहला कार्य है फॉगिंग का, हर रोज मेरे वार्ड के लगभग 400 से 500 घरों में फॉगिंग करवाई जाती है। मेरे समस्त वार्ड में फॉगिंग का कार्य ब्लॉकों के हिसाब से सुचारू रूप से चल रहा है। दूसरा कार्य है की वार्ड की सभी नालियों में दवाईयों का छिड़काव करवाया जाता है ताकि नालियों में मच्छर न हो और वार्ड में साफ सफाई व स्वच्छता बनी रहे। तीसरा कार्य यह है की हमनें एक टीम बनाई है जो सड़कों पर व लोगों के घरों में जा कर इधर उधर पड़े हुए खाली बर्तनों को देखते है की उन बर्तनों में पानी तो एकत्रित नही है। इसके साथ साथ टीम वार्ड के लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु सभी सावधानियों का पालन करने के लिए जागरूक व प्रोत्साहित भी करती है। निरीक्षण के दौरान अगर किसी के घर पर मच्छर का लार्वा पाया जाता है तो उनका चालान होता है। इसके साथ साथ बैनर लेकर एक टीम और चलती है जो माइक में लोगों से यह आग्रह करती है की डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए सभी सावधानियों का पालन करें, अपने घर के आस पास पानी एकत्रित न होने दे, कूलरों को लगातार चेक करते रहे, बर्तनों को साफ रखें, नियमित समय से एकत्रित किए हुए पानी को बदलते रहे, छत पर टंकियों को ढक के रखे आदि। संदीप कपूर ने आगे कहा की मैं अपने वार्ड में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहा हूं और मेरा यह प्रयास सफल भी हो रहा है।