पुलिस से अभद्रता का आरोपी जेल भेजा

लोनी, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : बदरपुर गांव में पुलिस टीम के साथ अभद्रता कर गैंगस्टर को छुड़ाने के मामले में एक ओर आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा है। जबकि कातिलाना हमले के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी रविन्द्र चन्द पंत ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पुलिस टीम बदरपुर गांव में गैंगस्टर में वांछित चल रहे काले उर्फ नसरुददीन की गिरफ्तारी के लिए गई थी, लेकिन आरोपी के परिजनों व सहयोगियों ने पुलिस के साथ अभद्रता कर आरोपी को छुड़ाकर भगा दिया था। इस मामले में दर्जनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। गुरुवार को अरबाज पुत्र मेहरदीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि कातिलाना हमले के आरोप में वांछित चल रहे नसीम पुत्र भन्ने निवासी अगरौला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके अलावा शराब तस्कर अजय को भी 24 पव्वे तस्करी की शराब के साथ गिरफ्तार किया है। लोनी बार्डर पुलिस ने घर से चोरी करने के आरोप में अक्षय पुत्र विनोद निवासी न्यू विकास नगर लोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की लैपटॉप,चांदी के कडे व पाजेब आदि बरामद किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here