नई दिल्ली, नगर संवाददाता : इंद्रलोक पुलिस ने झपटमारी और वाहन चोरी के मामलों में शामिल दो युवकों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक खुद को नाबालिग बताकर पुलिस को चकमा देते रहते थे। लेकिन, जांच में सही उम्र का खुलासा हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से झपटमारी के छह फोन और तीन चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट वाले दो पहिया वाहन से झपटमार घूम रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर जखीरा अंडरपास के पास इंद्रलोक चौकी प्रभारी एसआई प्रवीन शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करने लगे। तभी पुलिस ने मुजम्मिल और नासिर नाम के युवकों को स्कूटी के साथ पकड़ा। जांच में बाइक चोरी की पाई गई। दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वे नाबालिग हैं। लेकिन, जब उनके घरों के आसपास के सरकारी स्कूलों में जांच की गई तो मालूम हुआ कि इन्होंने एडिमशन लिया था। लेकिन, पढ़ने नहीं गए। स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार दोनों 20 और 21 साल के थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक साल पहले भी दो बार झपटमारी में वे पकड़े गये थे लेकिन नाबालिग बताकर नाम गलत बताया और उन्हें बाल संरक्षण गृह में भेज दिया गया था।