बाइक सवार युवक ट्रक में घुसे, एक कि मौत दो गम्भीर

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पटहेरवा थाना क्षेत्र के फोरलेन पर बुधवार की सुबह करीब छः बजे रिश्तेदारी से घर वापस आ रही बाइक सवार तीन युवक काजीपुर व महुअवा के बीच बंद पेट्रोल पंप के पास पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से घुस गये। जिससे तीनो बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिये ग्रामीणों ने सीएचसी फाजिलनगर ले जहाँ एक युवक को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि घायल दो सगे भाइयों की स्थिति गंभीर देखते हुये जिला हास्पिटल रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव अहलादपुर निवासी नूर हसन पुत्र सलाउद्दीन व सुहेल व सरफरोज पुत्रगण अलाउद्दीन मंगलवार की शाम गांव के व्यक्ति की बाइक मांग कर विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गांव घोरठ अपने रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गये थे।रात में वही तीनों रुक गये तथा बुधवार की सुबह लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने गांव के पास पहुचे थे कि फोरलेन पर पहले से खड़ी ट्रक को पज ले रही बोलेरो से बचने के चक्कर मे पीछे से घुस गये।बाइक की गति तेज होने के कारण तीनों युवकों को ट्रक में घुसने से सिर पर गंभीर चोट लग गयी। आनन-फानन में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने उन्हें सीएचसी फाजिलनगर भेजवाया तथा स्वजनों को सूचना दी।चिकित्सकों ने जांच के बाद नूरहसन(23) को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि घायल सगे भाइयों सुहेल(20) व सरफरोज(19) की गंभीर स्थिति को देखते हुये जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक अपनी ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर कार्यवाई में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here