फर्जी आईडी पर सिमकार्ड व कार्ड लेने वाले दो दबोचे

नोएडा, नगर संवाददाता : सेक्टर 24 थाना पुलिस ने शनिवार रात को मोरना बस स्टैंड से फर्जी आईडी पर सिमकार्ड और बैक खाते के डेबिट कार्ड लेने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिमकार्ड व डेबिट कार्ड ठगी करने वाले गिरोह को बेच देते थे।
पुलिस को सूचना मिली थी दो आरोपी फर्जी पहचान आईडी बनाकर उसकी मदद से फर्जी मोबाइल सिमकार्ड खरीदते हैं। साथ ही बैंक खातों के डेबिट कार्ड लेते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मोरना बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान सेक्टर 41 अगहापुर गांव निवासी सतनाम और दिल्ली के घड़ौली निवासी रवि गौतम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से एक बाइक सहित विभिन्न कंपनियों के सात सक्रिय सिमकार्ड, एक यूजरनेम व पासवर्ड लिखी पर्ची बरामद की है। आरोपियों ने बताया कि वह फर्जी आईडी से सिमकार्ड व डेबिट कार्ड लेकर उन्हें ठगों को बेचते थे। आरोपी पचास से ज्यादा ठगों को सिम व डेबिट कार्ड बेच चुके हैं। फर्जी आईडी पर जारी होने वाले सिम की मदद से ठग लोगों के पास कॉल करके उन्हें तरह तरह के झांसे देकर ठगते हैं। फिर संबंधित बैंक खातों में ठगी की रकम मंगाकर डेबिट कार्ड से निकाल लेते हैं। फर्जी आईडी होने की वजह से आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आते हैं। पुलिस ने आरोपियों से उन ठगों के बारे में भी पूछताछ की है, जिन्होंने सिम व डेबिट कार्ड खरीदे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here