नोएडा, नगर संवाददाता : सेक्टर-12 निवासी युवक ने विदेश के होटलों में नौकरी लगवाने के नाम पर कई बेरोजगारों से लाखों रुपये ठग लिए और भाग गया। इस मामले में एक पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-12 निवासी प्रशांत रावत ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह बेरोजगार था। उसकी मुलाकात सेक्टर-12 के ही जेड ब्लॉक में रहने वाले रोहित से हुई। रोहित ने उससे कहा था कि वह उसकी विदेश के होटल में नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उसने उससे 25 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद वह लापता हो गया और उसकी नौकरी भी नहीं लगवाई। जब उसने रोहित के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह अन्य युवकों से भी इसी तरह की ठगी कर चुका है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आरोपी द्वारा कितने युवाओं से ठगी की गई है।