नई दिल्ली, नगर संवाददाता : द्वारका नॉर्थ इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक ने 69 वर्षीय पूर्व वायुसेना अधिकारी को टक्कर मार दी। बुजुर्ग के सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं। घायल विक्रमादित्य की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में पहुंची द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 304ए के तहत केस दर्ज कर आरोपी 31 वर्षीय रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 19 अगस्त की रात आठ बजे द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस को पालम रोड पर एक बुजुर्ग को टक्कर मारने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि बाइक की टक्कर से घायल बुजुर्ग को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। उधर, दूसरे दिन इलाज के दौरान घायल की मौत हो जाने पर पुलिस ने मामले में 304ए के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी रंजीत की पहचान कर उसे उसकी बाइक के साथ पकड़ लिया।
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान नहीं लिए। यही नहीं, पुलिस ने घटनास्थल भी अलग दिखाया है।