नई दिल्ली, नगर संवाददाता : घोंडा विधानसभा के तहत भजनपुरा वार्ड और घोंडा वार्ड के तहत आप पार्टी नें जोरदार तरीके से भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किये। पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा के सानिंध्य में हुए प्रदर्शनों में अच्छे खासे लोग शामिल रहे। घौण्डा विधान सभा, भजनपुरा वार्ड 44ई में पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा, पूर्व पार्षद रेखा रानी के नेतृत्व में वार्ड अध्यक्ष प्रेमपाल ठाकुर की अध्यक्षता में वार्ड कार्यालय से शुरू करके सुदामापुरी रोड, मेन गांवडी रोड से पांचवा पुस्ता, पंजाबी कॉलोनी से होते हुए जनता के बीच नगरनिगम के भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया और एमसीडी में हो रहे भ्रष्टाचार से जनता को अवगत कराया। श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि जैसे मोदी जी देश को बेचने में लगे हुए है वैसे ही निगम भी सम्पत्तियो को बेच रही है। क्योकि ये जानते है इस बार इनकी सरकार नही आने वाली है। रोज इनके नए घोटाले उजागर हो रहे है। लोग परेशान है बीजेपी वाले काम कुछ नही करते सिर्फ धर्म की राजनीति करते है। रेखा रानी ने कहा कि नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक आए दिन नगर निगम में पिछले 15 साल से बैठी बीजेपी सरकार के घोटाले और भ्रष्टाचार सामने ला रहे है। इस बार नावल्टी सिनेमाघर की की जमीन बेचने का मामला सामने आया है। आने वाले 2022 के निगम चुनाव में जनता इस बार बीजेपी का तख्तापलट करने को तैयार है क्योकि जिस तरह से दिल्ली में केजरीवाल सरकार बेहतरीन काम कर रही
है। वैसे ही लोग अब निगम में भी चाहते है कि ईमानदार और लोगो के हित में काम करने वाली सरकार बने। प्रेमपाल ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की भृष्ट दिल्ली नगर निगम द्वारा नावल्टी सिनेमाघर की जमीन कौडियो के भाव बेच दी गई। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के जो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए उनमेंमुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी ब्रह्मपाल रावल, संगठन मंत्री रविंदर चौधरी, विजेंद्र प्रधान, वार्ड अध्यक्ष प्रेमपाल ठाकुर, राजेंद्र अधाना, प्रभारी नवीन जोशी, यूथ अध्यक्ष सचिन कुमार, मुकुल कुमार, चाहत कुमार महिला संगठन मंत्री सुधा शर्मा, ब्रजेश कश्यप भाई अनिल कुमार फौजी विनय पाल, प्रदीप चौधरी, राजीव चौधरी, विशाल चौधरी, मुस्कान कुमारी हुकुम सिंह तोमर देवेंद्र कुमार राजू एवं सैकड़ों आम आदमी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए। घोंडा क्षेत्र में निकाली गयी पदयात्रा में बलबीर परमार पूर्व विद्यायक श्रीदत्त शर्मा, रणजीत नागर, विपिन शर्मा, मदन लाल, विनेश परचा, देशराज, अनिल वाजपेयी, अमित भाटी, भगतसिंह, तारा चंद, मनीष नागर, अरुण तोमर, तरुण भाई विक्रम, दिव्या चतुर्वेदी, सपना शर्मा, रेखा कस्यप, निर्मला परमार की टीम की महिलाएं अमित भाटी,हरविन्द्र चोधरी, गोलू शर्मा जगदीप शर्मा सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।