नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आजादपुर इलाके में बृहस्पतिवार को झगड़े के दौरान एक 20 वर्षीय युवक की उसके पिता के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पहचान देव प्रिय के रूप में की गयी है और वह बुराड़ी इलाके में रहता था।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि आजादपुर में केवल पार्क के नजदीक हुई इस घटना के बारे में आदर्श नगर पुलिस थाना में देर रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली। उन्होंने कहा, ‘‘जांच में यह पता चला है कि झगड़े के दौरान आरोपियों ने पीड़ित युवक पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।’’ पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इसके बाद आदर्श नगर पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित युवक का पिता जयपाल (45) मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था कि तभी उसकी मोटरसाइकिल एक अन्य वाहन से मामूली रूप से टकरा गयी। इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी। जयपाल ने शराब पी हुई थी और उसने अपने बेटे को बुला लिया। हालांकि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा सुलझा लिया गया था।
पुलिस के मुताबिक वहां मौजूद कुछ लोग भी शराब के नशे में थे और झगड़े के बीच में कूद पड़े। जयपाल और उन लोगों के बीच बहस होने लगी। उनमें से किसी एक व्यक्ति ने जयपाल के बेटे को चाकू मार दिया और वहां से फरार हो गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान साहिल (25), अन्नू कुमार (21), देवेंद्र (18), सत्यवीर शर्मा (18), आकाश (18) और अनुराग (19) के रूप में की गयी है। सभी आरोपी आजादपुर के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू के अलावा दो चाकू और बरामद किए हैं। इस मामले की विस्तृत जांच हो रही है।