उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 147 नये मामले, चार की मौत

लखनऊ, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: प्रदेश में पिछले चैबीस घंटे में कोविड-19 से चार और रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 22,601 हो गई है। वहीं 147 नये मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,06,252 हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, कोविड-19 से कुशीनगर, बरेली, संत कबीरनगर और महाराजगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में 147 नये मामलों में लखनऊ में 14, वाराणसी में 12, मुजफ्फरनगर में सात, जौनपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में छह-छह, जबकि मेरठ में पांच मामले सामने आए हैं। बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 260 रोगी ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 16,80,980 हो गयी है। प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,671 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here