ई पाठशाला में बेहतर कार्य के लिए मिलेगा सम्मान

नोएडा, नगर संवाददाता: बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन स्कूलों में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान दिया जाएगा। इस बार का पुरस्कार अन्य सालों की अपेक्षा अलग होगा। इस दफा शिक्षकों के मूल्यांकन में महत्वपूर्ण बिंदू किसी भी शिक्षक द्वारा ई पाठशाला का बेहतर संचालन होगा। ई-पाठशाला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को इस बार अतिरिक्त अंक मिलेंगे। जिले से अभी तक केवल 10 ऑनलाइन आवेदन हुए हैं।

राज्य शिक्षक सम्मान के लिए विभिन्न कार्यों में कुल 120 अंक निर्धारित होते हैं। शिक्षकों के कार्यों और दक्षता के अनुसार उन्हें अंक दिए जाते हैं और विजेताओं को राज्य शिक्षक सम्मान दिया जाता है। इस बार ई पाठशाला में बेतहर प्रदर्शन करने के लिए 15 अंक जोड़े गए हैं। इसके अलावा मिशन कायाकल्प के तहत स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के लिए 10 अंक निर्धारित हैं। जनपद से इस बाद 10 शिक्षकों ने प्रेरणा पोर्टल पर आवेदन किया है। प्राथमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि अभी 10 आवेदन आये हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून है। इन आवेदनों पर डीएम की अध्यक्षता में गठित 3 सदस्य कमेटी विचार करेगी। उसी के बाद ही पुरस्कार के लिए नाम शासन को भेज दिया जाएगा। प्रभारी बीएसए संजय कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हैं। कमेटी इन नामों पर विचार करेगी। उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here